सहरसा – जिले के गंगजला चौक पर शाम के समय सरकारी ट्रैफिक नियम पर जिले के जाने माने युवा चेहिते गोलू यादव का इतिहासिख करतुत करते देखने को मिला गोलू यादव घुड़सवारी पर हेलमेट पहन कर शहर के हर रास्तों से गुजरा और लोगों से अपील कर कहा कि ट्रैफिक
नियम का पालन कर सरकार के ट्रैफिक नियम का सम्मान करें और हेलमेट फहन कर अपनी भविष्य के दुर्घटना भय को भगाए गोलू यादव अपनी आवास पंचवटी चौक से घुड़सवारी पर हेलमेट पहनकर गंगजला चौक बस स्टैंड शंकर चौक थाना चौक होते हुए फिर अपने आवास पर पहुंचे गोलू यादव के इस कारनामा को देख शहर के कई युवा तुरंत हेलमेट, ट्रैफिक नियम का पालन करना शुरू कर दिया और सभी में खुशी सा मालूम पड़ने लगा इसी बीच गोलू यादव के आवास पर पहुंचे श्रवन पासवान ,लक्ष्मण लक्ष्य, मोहनीश रंजन, सुभम आर्या,
बिजेंदर यादव ,अनीलाल,मुन्ना यादव, दबंग यादव ,श्रीराम यादव ,भार्गव यादव अन्य ने खुशी जताई और ट्रैफिक नियम का पालन कर सरकार के ट्रैफिक नियम के सम्मान का संकल्प लिया!
सहरसा से संवादाता जनिश आलम की रिपोर्ट