पटना में जल जमाव के पहले दिन से रहत कार्यो में लगे जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज अपना रहत कार्य के आखिरी दिन भी राजेंदर नगर में पानी के बीच पैदल चल रहे यात्रियों को भी ट्रेक्टर पर चढ़ाकर सूखे स्थानों पर पहुचाया और ब्लीचिंग पाउडर का बितरण किया।जनतंत्र मोर्चा के संयोजक संजय सिसोदिया ने कहा कि सरकार के लोग भी कम में लगे रहे।लेकिन क्षेत्र बड़ा होने के कारण हर जगह एक ही समय में पहुच पाना संभव नहीं था।सरकार के साथ बाहरी लोग भी लगे रहे।आज सरकार के तरफ से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है।जिसे हमलोगों ने देखा। हम अपने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते है।जो रात दिन मेहनत करते रहे और पानी मे फसे लोगो को सही सलामत बाहर तक निकालने मे सफल हुये पानी की वजह से पुरा पटना जल मगन हुआ है।इसमे आम लोगो को सता धारी पार्टियो से कोई मदद नही पहुच पा रहा है।पटना के अधिकारियो को मेयर को पटना के इस हालत का कोई पता नही है!