मंजरी वर्मा,
बिहार में दूरदर्शन के शास्त्रीय कार्यक्रम में सरोद वादक प्रभात कुमार पटना पहुंचे हैं ।और दूरदर्शन में अपना प्रोग्राम दिए। प्रभात कुमार ने आकाशवाणी, दूरदर्शन, प्रसार भारती, का आभार प्रकट करते हुए ।
श्री कुमार ने बताया दूरदर्शन चैनल ने आज जो मुझे मौका दिया और बिहार में अपने संगीत का परचम फैलाने का मौका दिया उसके लिए धन्यवाद। प्रभात कुमार ने बिहार की बात करते हुए बताया कि बिहार के कण-कण में संगीत भरा हुआ है यहां का बच्चा-बच्चा संगीत में है। छठ पूजा आने वाला है इस मौके पर प्रभात कुमार ने बताया छठ पूजा का एक गाना जिसे लगाकर वाह बेहद प्रसन्न थे। प्रभात कुमार को बिहार आकर बहुत अच्छा लगा उनका ये कबसे सपना रहा है कि वह बिहार आकर अपनी प्रस्तुति करें। प्रभात कुमार के लिए पहला मौका है जब बिहार आए हैं और दूरदर्शन के कार्यक्रम में बिहार को यहां के वासियों को संगीत मय करके बहुत प्रसन्न है। बिहार के लोगों की बात करते हुए प्रभात कुमार ने बताया यहां के लोग बिल्कुल सच्चे सरल मिलनसार बिना भेदभाव के हैं और मुझे बिहार आकर इतना प्यार मिला बिहार वासियों के प्यार और दुलार के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद करते हुए गया की बात प्रभात कुमार ने संगीत का गढ़ रहा है गया। सरोज वादन करते हुए प्रभात कुमार को 40 वर्ष बीत गए हैं. पटना के कार्यक्रम मे बिहार के प्रसिद्ध गायक उमाकांत बरूआ मौजूद रहे.
Related