पटना, कौशलेन्द्र पाण्डेय -पोलिटिकल संवाददाता
गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले नीतीश कुमार हिंदुओं के बड़े हमदर्द माने जाते हैं, और दिवाली पूजा में जूता पहन कर पूजा करते दिखे बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जिसे देख कर चर्चा शुरू हो गई है। दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री का जूता पहन दीप जलाते फोटो सभी को आश्चर्य मे किये हुये है. विपक्षी दल कल से सवालों के पुल खड़े कर रहे होंगे । हिंदू धर्म में पूजा करते समय चप्पल जूता नहीं पहना जाता , पर हिंदुओं के मसीहा कहे जाने वाले नीतीश कुमार के पैर में दीप जलाते समय जूता देखा जा सकता है, ये समझ से परे है की इतने समझदार मुख्यमंत्री आखिर कैसे जूता पहन दीप जला रहे है.
दिवाली पूजा श्री रामचंद्र जी के बनवास से लौटने की खुशी में लोग मनाते हैं
दिवाली त्योहार काफी धूमधाम से पूरे देश में लोग एकजुट होकर मनाते हैं इस साल का दिवाली ऐतिहासिक रहा है अयोध्या में 5 लाख 51 हजार दीया जलाकर दिवाली मनाया गया जो इतिहास में पहली बार हुआ यह घटना ऐतिहासिक तौर पर नोट किया गया.