कौशलेन्द्र पाण्डेय,
चाइना में मौत की चंगेजी खेल,
चीन में बीते 3 माह में 2.1 करोड़ मोबाइल फोन यूजर कम हो गए। वहां की सरकार अब तक वायरस से मात्र 3,270 की मौत की व 81,093 के संक्रमित होने की पुष्टि कर रही है आखिर यह यूजर्स कहां गए?
चीन सरकार की ओर से 19 मार्च को जारी मोबाइल यूजर्स के मासिक डाटा के अनुसार सेल फोन यूजर्स की संख्या 1.60 अरब से घट कर 1.58 अरब रह गई है। इसी तरह लैंडलाइन यूजर्स का आंकड़ा 19.83 करोड़ से कम होकर 18.99 करोड़ रह गया है।
चीनी सरकार की ओर से मौत के आंकड़े छुपाने की चंगेजी खेल की ओर न्यूयॉर्क में रहने वाली चीनी ब्लॉगर जेनिफर जंग ने इशारा किया है…. कहीं मोबाइल यूजर की संख्या कोरोना वायरस से मौत के कारण तो कम नहीं हुई हैं,अगर यह सच है , तब वहां मौत के आंकड़ों का सहज अनुमान लगा सकते हैं ।