रीना यादव बनी बिधान परिषद में जदयू की सचेतक बिहार विधान परिषद सदस्य रीना यादव बिधान परिषद में सत्तारूढ़ जदयू का सचेतक नियुक्त हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जारी पत्र के बाद परिषद के कार्यकारी सभापति अव्वधेश नारायण सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत करने की औपचारिकत शेष है जल्द इसे भी पूरा कर लिया जाएगामुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालन्दा से लोकल बड़ी का प्रतिनिधित्व करनेवाला रीना यादव पार्टी में प्रभावशाली चेहरा है पूर्व में भी नीतीश के निकट होने के कारण पार्टी का सचेतक बनाया था। चुनावी वर्ष में रीना जैसी तेजतर्रार नेत्री को अहम जिम्मेवारी देकर नीतीश यह सावित करना चाहते कि आधी आबादी महिलाओं को हक़ अधिकार राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाने के लिये प्रतिवद्ध हैं और आगे भी रहेंगे वैसे रीना यादव कम ही समय मे बिहार विधान परिषद के हर सत्र के हर दिन महिला ही नही बल्कि सब तबके की आवाज को काफी ओज शोज और प्रखरता से रख एक ओजश्वी वक्ता के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी है उन्होंने इस जिम्मेवारी को सौंपने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते बधाई दी|
शैलेश तिवारी