17 जून, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बातचीत करेंगे। बता दें कि इन 15 राज्यों की लिस्ट में – महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश के नाम टॉप में शामिल हैं।
हालांकि ‘अनलॉक-1’ के तहत आम लोगों और व्यवसाय के लिए कई छूट भी दे दी गई है ताकि लॉकडाउन के कारण प्रभावित आर्थिक गतिविधियां पटरी पर जल्द-से-जल्द लौट सकें। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने 13 जून, 2020 को कोविड-19 महामारी से ज्यादा प्रभावित इलाकों में इसके प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों और स्थिति के प्रभावी प्रबंधन के रोडमैप की समीक्षा की थी।
बता दें कि मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की यह छठे दौर की वार्ता होगी व इससे पहले इस तरह की बैठक 11 मई को भी हो चुकी थी।
ध्यान रहें कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा बना हुआ है।
15 राज्यों से आखीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या करेंगे बातचीत इस बात को जानने के लिए आपको कल तक का इंतज़ार करना पड़ेगा।