Kaushlendra Pandey -CIN /ED करेगी 22 दिसंबर को तेजस्वी और 27 दिसंबर को लालू यादव से पूछताछ, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में होगी जांच. परिवर्तन निदेशालय में रेलवे में हुए जमीन के बदले नौकरी घोटाले में तत्कालीन रेल मंत्री और उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन भेज दिया. परिवर्तन निदेशालय पहले भी तेजस्वी यादव से करीब 8 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है. परिवर्तन निदेशालय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी उनकी बेटी मीषा भारती चंद यादव रागिनी यादव के बयान लिए हैं. परिवर्तन निदेशालय ने अपने स्तर से जमीन के बदले नौकरी मामले की जांच को तेज करते हुए लाल परिहार के बेहद करीबी से अमित कातयाल को नवंबर में गिरफ्तार किया था. अमित ने पूछताछ में ED को कई सबूत दे दिए.