बिहार वासियों के लिए खुशखबरी… दरअसल, कॉनप्लेक्स स्मार्ट थिएटर परिवार बिहार को देने जा रहा है बड़ा सौगात। जी हां, 2000/वर्ग में बनने जा रहा है मिनी विश्वस्तरीय फ़िल्म थिएटर।बिहार के लिये फ़िल्म जगत में बहुत ही कम पैसा में छोटा थियेटर आप बना सकते है जहां लोग आराम से अपने परिवार के साथ फ़िल्म देख सकते है.
इसी सिलसिले बिहार की राजधानी पटना के होटल पनास में 19 दिसंबर, 2020 की सुबह 11 बजे ग्रांड प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है, जहां आपको रोजगार का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया जाएगा। थियेटर रोजगार खोलना आम आदमी के लिये सपना होता है. बिहारवासियों के लिये
भारत की सबसे तेजी से बढ़ती स्मार्ट थिएटर श्रृंखला जो बिहार में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है इसका हिस्सा बनकर आप भी लाखों कमा सकते है.
कंम्पलेक्स स्मार्ट थिएटर कोई आम थिएटर नहीं बल्कि आपको व्यापार और ज्यादा लाभ के अवसर भी प्रदान करेगा।कॉनप्लेक्स स्मार्ट थिएटर के सीईओ अमिश पटेल बिहारवाशियों को एक सुनहरा मौका दे रहें है जहां आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है.
बिहार के सबसे बड़े कॉनप्लेक्स स्मार्ट थिएटर व्यवसाय सम्मेलन के लिए अपना नामांकन ज़रूर करें और रोजगार के सुनहरे अवसर को यूं ना गंवाएं।
लांचिंग के मौके पर कॉनप्लेक्स स्मार्ट थिएटर के सीईओ अनीस पटेल के साथ अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
प्रिया की रिपोर्ट.