बीoएलo मीणा के विरुद्ध लामबंदी बढी, आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने व प्रदेश से बाहर करने की मांग.आईoएoएसo बीo एलo मीणा के दुर्व्यवहारो की श्रंखला समाप्त नहीं हो रही है जिसके क्रम में समाज कल्याण निदेशक के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी जिसके कारण निदेशक समाज कल्याण श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी को हार्टअटैक पड़ गया.समाज कल्याण निदेशालय में चल रहे आंदोलनात्मक कार्यक्रम को आज समर्थन देने पहुंचे जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे व महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने उत्तर प्रदेश सरकार से बीo एलo मीणा के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा पंजीकृत कराने तथा इनको प्रदेश के बाहर किए जाने की मांग की है श्री पांडे व श्री बच्चा ने यह भी कहा कि इस पर सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में एक बड़े आंदोलन का स्वरूप लेगा.आंदोलन कार्यक्रम में डीoकेo मिश्रा , आकिल सईद बबलू, जफर सईद किदवई, शफीक उर रहमान अंसारी, रामकुमार धानुक, रघुराज सिंह, अनुराग सिंह, अभय सिंह, रामेंद्र कुमार मिश्रा, अमित शुक्ला आदि शामिल थे l