जयप्रभा मेदांता बनकर तैयार हो गया था, बिहार सरकार के आग्रह पर भी कोरोना काल में नहीं दिया था बिहारियों के लिए मेदांता हॉस्पिटल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कियाउद्घाटन,बिहारकेस्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे रहे उपस्थित । पटना में पारस हॉस्पिटल के बाद अब मेदांता में लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलजाएगी। अब उम्मीद है कि बिहार के लोगों कोअत्याधुनिकचिकित्सा पटना में ही मिल जाएगी। इस कड़ी के बाद अब पटना मेडिकल का बड़ा हब बन जाएगा। एम्स, पीएमसीएच,एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, पारस और अब मेदांता से लोगों को बड़ी राहत होगी।डॉ. नरेश त्रेहान ने जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शनिवार को सुबह 10 बजे से पूजन करवाया गया और दिन में ही 12 बजे सीएम नीतीश कुमार ने हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। हृदय रोग से संबंधित यह बड़ा हॉस्पिटल होगा जहां गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। हालांकि 19 सितंबर 2020 को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन कर दिया था लेकिन अभी तक संसाधन पूरी तरह से काम नहीं कर रहा था।हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं शुरू की गई थी और कोरोना काल में संक्रमितों का इलाज किया जा रहा था। मेदांता स्पूतनिक वैक्सीन को लेकर चर्चा में आया था। जब पैसा कमाने का विषय आया तों टीकाकरण के लिए खोल दिया था हॉस्पिटल को.इसी संस्थान में कोरोना की लड़ाई में लोगो को स्पूतनिक वैक्सीन दी जा रही थी।