सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट -लहरतारा सिक्सलेन की प्रधानमंत्री मोदी देंगे सौगात,दिसम्बर में पीएम के दौरे में 400 करोड़ रुपये की परियोजना का होगा शिलान्यास.वाराणसी प्रयागराजमार्गमोहनसराय रोहनिया से छोटे बड़े वाहन भारी सख्या में शहर के अंदर प्रवेश करते है।इसी मार्ग से दूसरे जिले में भी आते जाते है। पिछड़े दो दशक में कैंट से मोहनसराय मार्ग पर सेकड़ो कालोनियां आबाद होने के साथ व्यवसायिक दुकानें और अप।टमेंट बन गए । अब नए सिरे से सिक्सलेन के लिए जगह बनाया जायेगा.हनसराय से कैंट तक सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर शासन को सहमति मिल गई है।जल्द ही इस लोक निर्माण विभाग के माध्यम से इस परियोजना को आगे बढ़ाने की कार्रवाई कराई जायेगी।