कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमिक्रोन को लेकर बेहद चिंतित हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ओमिक्रोन का संक्रमण 91देशो में फैल चुका है. जिस प्रकार यूरोप में पावर पसार रहा है उसे भारत की चिंताएं बढ़ रही है. देश में अब तक ओमिक्रोन के 114 केस मिल चुके हैं. शुभ शुक्रवार को 27 मामले आए. नीति आयोग के अध्यक्ष डॉ बीके पाल ने कहा कि जिस तेजी से यूरोप में डेल्टा स्वरूप पर हावी हो रहा है वह बेहद चिंताजनक है. यह महामारी एक नए चरण को दिखा रहा है. ब्रिटेन फ्रांस जर्मनी आदि में डेल्टा का कहर पहले से ज्यादा चल रहा है. अब ओमिक्रोन के बढ़ने से अब आशंका हो रही है. क्या पहले से हासिल प्रतिरक्षा को बेअसर कर रहा है. देश में चिंता की चार वजह है. जिन पांच राज्यों में करना के सबसे ज्यादा किस आ रहे हैं वहां ओमिक्रोन के मामले भी मिल रहे हैं. सर्दी में वायरस बढ़ता है. आगे क्रिसमस है. इसलिए भीड़भाड़ से बचना जरूरी है. देश में अधिकतर शंकर मिले हुए कहीं ना कहीं बाहर से आए हैं. यूरोप के 3 देशों में 70 फीसद से ज्यादा लोगों को पूरी तरह टीके लगे वहां भी ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं. दुनिया भर में कोरोना के नए वैरीअंट ओमिक्रोन शुरुआत करने वाले दक्षिण अफ्रीका में हालत थोड़ा सुधार रहे हैं.