सौरभ निगम की ग्राउंड रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा गंगा एक्सप्रेस वे विकास की गति और शक्ति बढ़ाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वी सदी की जरूरतों के मद्देनजर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा. संधार कनेक्टिविटी लोगों को नजदीक लाएगी. शाहजहांपुर में बन रहे एयरपोर्ट से सामरिक ताकत बढ़ेगी. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पिछली सरकारों पर भी प्रहार किया. कुछ राजनीतिक दलों को विरासत और विकास से भारी दिक्कत है. काशी में भव्य धाम बनने से इनको दिक्कत है . अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने से इनको बेहद दुख है. गंगा की सफाई इनको पसंद नहीं आते. सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं. देश अगर कोरोना रोधी टिका बनाता है तो उसको भी लेकर गुमराह करते हैं. माफिया के घरों पर अगर बुलडोजर चलता है 3:00 को भारी दुख होता है. पालने वालों को दर्द हो रहा है. शाम में ये लोग कट्टा लहराते थे . बिटिया को पढ़ना दुबर हो जाता था. व्यवसाई परेशान रहते थे. योगीराज में सब खत्म हो गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी एक बड़ा प्रदेश है. 1000 किलोमीटर की लंबाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दमदार काम किया है. योगी सरकार जिम्मेदारियों को खूबसूरती से निभा रही है.