कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / विपक्ष के नेता राजद के सेकंड सुप्रीमो तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद कार्यालय पटना में कहां नए साल पर बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे. यात्रा के बाद गांधी मैदान में बड़ा बेरोजगार रैली होगा. तेजस्वी यादव ने कहा सभी सूचकांक में बिहार फिडसी हो गया है. बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिहार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शादी के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे. वहाँ जगदानंद सिंह ने उनका स्वागत किया. महिला कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी का आरती उतार कर स्वागत किया. तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री को तो हमेशा जनता के बीच ही रहना चाहिए. बर्तमान में मुख्यमंत्री अपने अफसरों के बीच घिरे रहते हैं. जातीय जनगणना बिहार की जरूरत है. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा था जल्द करवाएंगे जातीय जनगणना. लेकिन अभी तक इस पर चर्चा नहीं हो रही है. हम सभी लोग चाहते हैं कि शराबबंदी हो. लेकिन बिहार पुलिस के द्वारा कार्रवाई सिफर है. तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा एनडीए को बिहार में 40 में 39 सीटें हैं इसके बावजूद आज तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला.