दिल्ली /”कंट्री इनसाइड न्यूज़” के सर्वे में फिर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार, प्रदेश में भाजपा को बढ़त. “कंट्री इनसाइड न्यूज़” टीम के वरिष्ठ संपादक -सियाराम मित्र, प्रबंध संपादक -कौशलेंद्र पाराशर – इंडिया हेड धीरेंद्र वर्मा, सीईओ और एंकर सौरभ निगम, चीफ सब एडिटर प्रिया सिन्हा, सब एडिटर विकास कुमार सिंह, सब एडिटर प्रियंका भारद्वाज, संवाददाता निखिल दुबे ने उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022चुनाव पर बनारस,अयोध्या, लखनऊ, इटावा, कानपुर, मुजफ्फरनगर और राकेश टिकैत के गांव में भी जाकर ग्रामीणों से बात की.वर्तमान विधायक से तो सभी परेशान थे लेकिन किसी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहीं पर गलत नहीं कहा. 10 मतदाताओं में 7 लोग अपने विधायक से नाराज जरूर थे लेकिन मोदी और योगी के सवाल पर चुप्पी साध जाते थे. कंट्री इनसाइड न्यूज़ और अन्य समाचार संस्थानों का अगर एग्जिट पोल सही होता है तो आप समझेंगे कि यह योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की सीधी जीत है. किसान आंदोलन के नाम पर भी राकेश टिकैत के प्रभाव वाले क्षेत्रों में भी लोगों ने योगी और मोदी के काम को बेहतर माना. उत्तर प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक दल भाजपा को फिर से सरकार बनने की संभावना में “साइलेंट वोटर “मेन प्लेयर बन गया है. प्रथम चरण में भाजपा को जहां 30 सीटें मिलेगी, वही दूसरे चरण में 20 से 22 सीट, तीसरे चरण में 36 से 45 सीटें मिल सकती है, वहीं चौथे चरण में 43 से 46 सीटें मिल सकती है. वही पांचवें चरण में 35 सीटें मिलेगी. वही छठे चरण में 26 से 30 सीटें मिल सकती है, वही सातवें चरण में 23 से 30 सीटें मिल सकती है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कंट्री इनसाइड न्यूज़ के अनुसार 232 से 260 के बीच सीटों की मिलने की संभावना है. समाजवादी पार्टी निश्चित रूप से 145 से ज्यादा सीटें जीतेगी. समाजवादी पार्टी का बड़ा अचीवमेंट होगा. समाजवादी पार्टी में भाजपा से आए बड़े दिग्गज निश्चित रूप से इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नहीं पहुंचेंगे. उनके विधानसभा क्षेत्र में जनता उनसे अत्यधिक नाराज दिखी.