कौशलेन्द्र पाराशर दिल्ली से / सूत्रों के अनुसार नाराज भाजपा नेतृत्व 10 मार्च के बाद बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी का करेगा हिसाब -किताब,22 से पहले मंत्री मुकेश पद से हटाये जा सकते है मुकेश.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अंतिम चरण का होने के साथ ही बिहार का राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। बिहार एमएलसी चुनाव 2022 की सरगर्मी तेज हो गई है वहीं यूपी चुनाव का आफ्टर इफेक्ट भी यहां देखने को मिल रहा है। विशेषकर सीएम नीतीश कुमार के मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी व भाजपा के बीच जारी विवाद का। माना जा रहा है कि अब यह विवाद भी अपने परिणाम की ओर ही बढ़ रहा है। बीजेपी के एक वरीय नेता ने इस दिशा में संकेत भी दिए हैं। 22 मार्च से पहले ही पार्टी उनके बारे में फैसला ले लेगी। इसका स्वरूप क्या होगा, इसके बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं जा रहा है । दूसरी तरफ नीतीश कुमार का बड़ाई शुरू कर दिया है मंत्री मुकेश साहनी. मुकेश साहनी को लगता है कि नीतीश कुमार के पक्ष में बोलने से भाजपा नेतृत्व में थोड़ा नरम होगा.