कौशलेन्द्र की रिपोर्ट /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के विचारोनुरूप उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ एवं कृषि मंत्री श्री कुमार सर्वजीत ने सुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतू दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 29 हजार लोगों को दस लाख रूपये का ऋण दिया गया है, जिसमें पांच लाख रूपया अनुदान की राशि के रूप में लाभान्वित को दिया जाता है ।और जो ऋण के रूप में दिये गये राशि पर 1 प्रतिशत तथा महिला को शून्य प्रतिशत ब्याज की राशि का प्रावधान किया गया है। इन्होंने कहा कि बियाडा के द्वारा जमीन उपलब्ध कराने में 20 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक के मूल्य में कमी करके उद्योग लगाने के लिए जमीन आवंटित किये जा रहे हैं । जिसके माध्यम से लेदर कलस्टर, टेक्सटाईल उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण सहित अन्य उद्योग में विशेष रियायत दी जा रही है जिससे बिहार में उद्योग की जाल बिछाने की सरकार के संकल्प को मजबूती मिल सके। साथ ही साथ मौर्या लोक परिसर में बिजनेस हब के लिए 1500 रूपये प्रतिमाह पर सारी सुविधा के साथ आॅफिस हेतु आवंटन की जा रही है। एक वर्ष में बियाडा औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए तथा जीर्णोद्धार हेतु चैदह सौ करोड़ रूपये आवंटित किये गये हैं।इन्होंने आगे बताया कि बिहार में उद्योग को गति प्रदान करने के लिए इन्वेस्टर मीट 13-14 दिसम्बर को आयोजित किये जायेंगे जिसमें दुनिया भर के सभी उद्योग लगाने वाले इच्छुक एनआरआई और इन्वेस्टर को आमंत्रित किया जायेगा।कृषि मंत्री श्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि कृषि विभाग चाय का उत्पादन बढ़ाने के लिए तथा इसकी खेती के लिए यंत्र हेतु सब्सिडी दिया जायेगा, जिससे किशनगंज इलाके में चाय उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।इन्होंने कहा कि पिछड़े, दलित, अतिपिछड़े तथा गरीब व छोटे किसानों के लिए जो भी आवेदन करेंगे उन्हें बड़े यंत्रों के साथ खुरपी, गेंता, कुदाल जैसे यंत्रों को कोटा निर्धारित करके लोगों को सब्सिडी पर दिया जायेगा। सिंचाई योजना में उपलब्ध कृषि यंत्रों की स्थिति की पूर्ण जानकारी सभी प्रखंड मुख्यालयों पर होर्डिंग लगाकर जानकारी सार्वजनिक की जायेगी।
इन्होंने आगे कहा कि खाद्य की कालाबाजारी में जो गाड़ी पकड़े जायेंगे उसके मालिक पर एफआईआर दर्ज की जायेगी साथ ही अगर किसी दुकानदार के द्वारा खाद्य वितरण में गड़बड़ी पायी गई और इसकी सूचना हमारे वाट्सअप या अन्य माध्यमों से आवेदक द्वारा दी जायेगी तो उस पर त्वरित कार्रवाई होगी और ऐसे दुकानदार के खिलाफ पूरी तरह से एक्शन लिया जायेगा।इन्होंने कहा कि बिहार में कृषि तथा कृषकों के हित में महागठबंधन सरकार मजबूती के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्पों को हर किसानों तक पहुंचाने के प्रति संकल्पित है और पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित तथा गरीब छोटे किसानों को सब्सिडी पर आवेदन करने पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा।प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन मंत्री द्वय के समक्ष रखा गया। जिसे सुनकर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग और जिला के पदाधिकारियों को दी गई। इन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 05 सितम्बर, 2023 दिन मंगलवार को सहकारिता मंत्री डाॅ0 सुरेन्द्र प्रसाद यादव एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मो0 इसराईल मंसुरी जी सुनवाई कार्यक्रम में शामिल होंगे।इस अवसर पर राजद प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव मो0 फैयाज आलम कमाल एवं संजय यादव सहित अन्य नेतागण भी मंत्री द्वय के साथ सुनवाई कार्यक्रम में शामिल रहे।