सियाराम मिश्रा -चीफ सब एडिटर की खास रिपोर्ट /अजान बनाम हनुमान चालीसा पाठ विवाद अब कर्नाटक, महाराष्ट्र होते यूपी के धार्मिक-सांस्कृतिक नगरी काशी पहुंच गया है।काशी विश्वनाथ- ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन से जुड़े सुधीर सिंह ने अपने निवास पर ही लाउडस्पीकर लगा दिया है। उनका कहना है कि सुबह-शाम अजान के वक्त हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ किया जाएगा। उन्होंने ऐसा शुरू भी कर दिया है।इस विषय में जानते हैं संकट मोचन मंदिर के महंत का अपना विचार क्या है ?: धर्म व संस्कृति की राजधानी काशी में इन दिनो अजान बनाम हनुमान चालीसा पाठ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। काशी विश्वनाथ- ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन से जुड़े सुधीर सिंह ने अपने निवास पर ही लाउडस्पीकर लगा दिया है। उनका कहना है कि सुबह-शाम अजान के वक्त पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। उन्होंने ऐसा शुरू भी कर दिया है। इस मसले पर विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो विश्वंभर नाथ मिश्र का कहना है कि हनुमान जी को राजनीति से अलग रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि गोस्वामी तुलसी दास ने हनुमान चालीसा मुगल काल में लिखा तब तो किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई। फिर हनुमान चालीसा पाठ का अपना महत्व व विधान है।विवाद समझ से परे,शंकराचार्य से बात करनी चाहिेए ।प्रो मिश्र ने कहा कि काशी में रहने वाले सारे धर्मों को साथ लेकर चलने वाले हैं।हनुमान चालीसा को लेकर कोई विवाद नहीं.संकट मोचन मंदिर के महंत ने कहा कि, किसी के विवाद पैदा करने से कुछ होने वाला भी नहीं। हनुमान चालीसा का पाठ करने के नियम व सिद्धांत है। हनुमान चालीसा में ही साफ लिखा है, “जो शत बार पाठ कर कोई…।” जो नियमित तौर पर धार्मिक कृत्य नही कर सकता तो उसके लिए कहा गया है कि वो हनुमान चालीसा का पाठ करें। वो भी हनुमान विग्रह के सम्मुख खड़े हो कर। विग्रह नही भी मिलता तो हनुमान जी का ध्यान कर पाठ करें। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करें तो सात बार, 100 बार करें। ये पांच बार ही क्यों? ऐसा कोई नियम नहीं है। नियमानुसार पाठ करने से बड़ा संबल मिलता है। गोस्वामी जी ने इसे कुछ खास उद्देश्य से लिखा था। इसके नियमित पाठ से सिद्धि मिलती है, कल्याण होता है। लेकिन उसका भी नियम है उसी के अनुसार पाठ करें। इसे नाहक किसी राजनीतिक विवाद का एजेंडा नहीं बनाया जाना चाहिए।ये आंधी-तूफान जैसे आया है वैसे ही चला जाएगाउन्होंने कहा कि काशी स्प्रिचुअल स्पेश है। यहां अजान बनाम हनुमान चालीसा का कोई मतलब नहीं। अब यहां ये विवाद क्यों किया जा रहा, कौन कर रहा है ये नहीं जानता पर ये बता सकता हूं कि इस देश में हर किसी को अपने धर्म के अनुसार पूजा-पाठ, करने की छूट है। इस देश में हर धर्म के लोग आपसी समन्वय से रहते है। अपने-अपने धर्म के अनुसार धार्मिक कृत्य करते है। इस पर विवाद नहीं हो सकता। ये आंधी-तूफान जैसे आया है वैसे ही चला जाएगा। वैसे भगवान भी देख रहे हैं।