सौरभ निगम -UP ब्यूरो /विपक्ष पर आजमगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा- लोकतंत्र नहीं वंशवाद की राजनीति खतरा में. गृह मंत्री अमित शाह ने कौशांबी महोत्सव का उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष ने संसद की कार्यवाही में बाधा डाली. आजादी के बाद इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि संसद का बजट सत्र एक भी बैठक और बिना चर्चा के समाप्त हो गया हो. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इसके लिए देश कभी विपक्षी दलों को माफ नहीं करेगा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी पर संसद को ठप कर दिया गया. कांग्रेस पार्टी को देश की चिंता नहीं अपने नेता और अपने घर की चिंता है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी के द्वारा विदेश में जाकर देश का अपमान क्या करना चाहिए. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विदेश में भारत के लोकतंत्र को लेकर सवाल खड़े किए गए जिससे देश की गरिमा को ठेस लगी है. आजमगढ़ में उन्होंने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस के शासनकाल में आजमगढ़ आतंकवाद के लिए जाना जाता था. केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से आजमगढ़ की पहचान और विकास के लिए होने लगी है.