पटना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपने स्वजनों के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ में पवित्र स्नान किया और पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किए गए उत्तम प्रबंधन के लिए योगी सरकार को धन्यवाद दिया।प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल अपने परिजनों के साथ आस्था और संस्कृति के संगम प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर आज माघी पूर्णिमा के पुनीत अवसर पर आस्था एवं पुण्य का स्नान किया और पूजा अर्चना की। इस क्रम में उन्होंने कई साधु-संतों के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया।भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी और संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया,प्रवक्ता अरविंद सिंह भी आज महाकुंभ पहुँचे और संगम में पवित्र स्नान किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहतर प्रबंधन का परिणाम प्रयागराज में दिख रहा है।बिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ जा रहे हैं और पवित्र स्नान कर पुण्य की प्राप्ति कर रहे हैं।
