पटना 16 अप्रैल 2020 ; राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि ओछी मानसिकता वाले लोगों को अच्छे कामों में भी ओछापन हीं दिखाईं पड़ता है ।
उन्होंने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर कोरोना वायरस और लाॅकडाउन के कारण दोहरा मार झेल रहे बिहार के अप्रवासी मजदूरों का माखौल उड़ाने का आरोप लगाया है। राजद नेता ने कहा कि रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों में रहने वाले लोग आज दो-दो हजार किलोमीटर पैदल चलकर भूखे-प्यासे बिहार लौट रहे हैं और सुशील मोदी जी को हवाई यात्रा दिखाई पड़ रहा है । काम की तलाश में बाहर गये हुए लोगों को लापरवाह बता कर मोदी जी अपनी लापरवाही और नाकामियों को छुपाने का चाल चल रहे हैं ।
राजद नेता ने कहा कि जिन लोगों का चरित्र हीं हर आपदा विपदा में चंदा और दान के नाम पर दुकानदारी चलाने की रही है उन्हें बताना चाहिए कि इस वैश्विक संकट का मुकाबला करने में सरकार और समाज के स्तर पर उनका क्या योगदान रहा है ।
राजद नेता ने कहा कि देश में लाॅकडाउन लागू होने के साथ हीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष जगदान्द सिंह की देख रेख में पचास हजार से ज्यादा अप्रवासी बिहारियो के लिए भिन्न भिन्न राज्यों में विभिन्न माध्यमों द्वारा आवासन और भोजन की व्यवस्था करायी गयी , उन्हें आर्थिक सहयोग दिया गया । राज्य के अन्दर भी पार्टी के विभिन्न इकाईयों के माध्यम से व्यापक स्तर पर वैसे लोगों के लिए भोजन और दवा वगैरह की व्यवस्था की गई जिनका रोजी-रोटी बन्द हो गया है ।
राजद नेता ने कहा कि सुशील कुमार मोदी जी पटना जल जमाव के समय जिस प्रकार दस दिनों तक भूमिगत रहे ,उसी प्रकार इस संकट के समय भी एसी कमरे में बैठकर ट्वीट के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ भंडास निकालने के एकसूत्री कार्यक्रम में लगे रह्ते हैं । उप मुख्यमंत्री के तौर पर या एक संवेदनशील राजनीतिक-समाजिक कार्यकर्ता के रूप में इनकी भूमिका कहीं दिखाई नहीं दे रहा है ।बिहार की जनता उनसे जानना चाह रही है कि इस संकट मे कितने अप्रवासी बिहारियो अथवा बिहार के अन्दर रोजी रोजगार के अभाव में परेशानी झेल रहे कितने लोगों के लिए उन्होंने अपने स्तर से मदद किये हैं।
शैलेश तिवारी, पोलिटिकल एडिटर