बेनीपुर । प्रखंड क्षेत्र के महिनाम गाॅव में अवस्थित प्रसिद्ध काली मंदिर प्रांगण के लक्ष्मी एवं सरस्वती मंदिर में अज्ञात चोर ने सोमवार रात में मूर्तियों के किमती आभूषण एवं वस्त्रों के साथ -साथ बर्तन चोरी कर लिया । ज्ञात होते ही उत्साहित युवकों ने अपने सुझ – बूझ से चोरी गये आंशिक जेवर एवं वर्तन खोजकर वापस ले आए । स्थानीय लोगों के असहयोग के कारण चोर पकड़े नहीं जा सके । इतनी बड़ी घटना होने की सूचना मिलने के बावजूद बहेड़ा थाना पुलिस समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर नहीं पहूंची थी । पूजारी गंगा नारायण मिश्र , ऋषष कुमार , आलोक कुमार लल्लाजी तथा पंचायत मुखिया पुष्पा झा के अनुसार मंगलवार की सुबह पूजारी श्री मिश्र से ग्रामीण को चोरी होने की बात मालूम हुई । सी सी टी वी के माध्यम से चोर को पहचान कर युवकों ने पोहद्दी में चोर को खोजने लगे । अपने को घिरते देख चोर पोटली को छोड़कर भाग निकला । लगभग पांच लाख रुपए की चोरी हुई जेवर में से एक लाख रुपए की जेवर एवं वर्तन उक्त पोटली में था । पुरी घटनाक्रम के दौरान चौकीदार ग्रामीणों के साथ था । बहेड़ा थाना पुलिस एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपुर को फोन किया गया लेकिन जहां थाना फोन नहीं उठाया बहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आदेश के बावजूद बहेड़ा थाना पुलिस मंदिर पर नहीं पहूंची ।
गणपत मिश्रा, संवाददाता, दरभंगा