सौरभ निगम की ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ से /फूलों से सजाया जा रहा पूरा स्टेडियम -CM योगी आदित्यनाथ के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह के लिए करीब 50 हजार अतिथियों को निमंत्रण दिया गया, 80000 लोगों को आने की संभावना .स्टेडियम और आसपास का इलाका फूलों से सजाया जा रहा है। लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी( LDA )ने मुख्यालय 112से लेकर शपथ ग्रहण स्थल इकाना स्टेडियम तक की पूरी सड़क को फूलों से सजा दिया है। इसके लिए पूरे रुट पर करीब पांच हजार से ज्यादा छोटे बड़े गमलों में फूलों के पौधे सजाए गए हैं। शहीद पथ को भी सजाया जा रहा है।.भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचेंगे। मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, कर्नाटक आदि के मुख्यमंत्रियों का कार्यक्रम में आना तय माना जा रहा है. अतिथियों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।विपक्षी दलों में कांग्रेस से अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, बसपा मायावती समेत तमाम दिग्गजों को आमंत्रण भेजा गया है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुक भी मौजूद रहेंगे।