दरभंगा- बिहार के जाने माने जनहित याचिका एक्सपर्ट अधिवक्ता मणिभूषण सेंगर ने दरभंगा दर्पण के पत्रकार पुरुषोत्तम कुमार को सुरक्षा नही देने को लेकर सवाल खड़ा किया है। अधिवक्ता श्री सेंगर ने कहा कि पत्रकार पर जानलेवा हमला के 05 दिन बीत जाने के बाद भी पत्रकार को सुरक्षा मुहैया नही होने से भर्ष्टाचार में लिप्त मुखिया और उनके समर्थक का मनोवल बढ़ेगा और पीड़ित पत्रकार का जान माल नुकसान संभावित है। आजकल त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधि और इनके योजना को संचालित करने वाले बिचौलिए ने अपराध जगत में एक पैठ बना लिया है। दिनदहाड़े अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है। पूरे सूबे में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जानलेवा हमला मामले पुलिस ने उल्टे पीड़ित पत्रकार परिवार पर ही पहले प्राथिमिकी दर्ज कर दिया जबकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ही घायल पत्रकार को अस्पताल पहुचाया है। जनहित याचिका एक्सपर्ट अधिवक्ता ने स्पष्ट किया है कि पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा नही मिलने पर उच्च न्यायलय पटना में याचिका दायर किया जाएगा।
कुमार विनोद संवाददाता दरभंगा