बिहार के औरंगाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस पर बड़ा हमला करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस पर ज़ोरदार हमला किया था व साथ ही डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को भी जमकर पीटा था। यही नहीं, वाहन में भी तोड़फोड़ की गई थी… ऐसे में मेडिकल टीम जान बचाकर भाग निकली थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के गोह थाना के अकौनी गांव में दिल्ली से किसी व्यक्ति के आने की सूचना मिलने पर डॉक्टरों की टीम जा पहुंची थी… यही नहीं, टीम के पहुंचते ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। यही नहीं, इस हमले में डॉक्टर, ड्राइवर एवं एक अन्य कर्मी को गंभीर चोट भी आ गई है।
बताते चलें कि बिहार के मोतीहारी में भी ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला किया है, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी समेत 3 लोग घायल हो गए है। वहीं, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस घटना को एईएस जागरूकता चौपाल लगाने के दौरान ही अंजाम दिया गया है… दरअसल, वह डीएम के निर्देश पर एईएस और कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता चौपाल लगाने पहुंचे हए थे।
प्रिया सिन्हा /