कौशलेन्द्र पाराशर -अहमदाबाद / स्वामी रामदेव ने कहा- आजादी के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव के अंतर्गत 21 जून को 75 ऐतिहासिक संस्कृतिक स्थानों,देश के 500 जिलों और 5000 तहसीलों में एक साथ पतंजलि के कार्यकर्ताओं के द्वारा योग का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक वर्ष 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आठवें संस्करण का थीम मानवता के लिए योग रखा गया है. इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सार्थक को सफल बनाने के लिए विरांजलि मैदान अमदाबाद में स्वामी रामदेव ने योग प्रोटोकॉल का प्रभाव अभ्यास कराया. इस अवसर पर स्वामी रामदेव के साथ राज्यपाल देवव्रत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात सरकार के कई मंत्री और अन्य सम्मानित सदस्य शामिल हुए. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात वासियों के लिए अपार खुशी का दिन है की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वामी रामदेव अहमदाबाद में जो कराएंगे. स्वामी स्वामी रामदेव के साथ झुक के पूर्वाभ्यास में राज्यपाल देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.