प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / विजयादशमी ,चेहल्लुम को लेकर अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गापूजा और चेहल्लुम के क्रम में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा सभी पूजा समिति के लोग समय पर लाइसेंस के लिए आवेदन करे बैठक में नगर परिषद डेहरी डालमियानगर , विद्युत विभाग, स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रतिनिधि की उपस्थिति नही होने के कारण इनपर कारण दंडात्मक कार्यवाई करने के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराने की बात कही।जलयात्रा से पूर्व सोन नदी किनारे ,नहर किनारे बेरिकेटिंग करने और गोताखोर रखने की बात कही बेरिकेटिंग,सफाई की जिम्मेवारी नगर परिषद को सौंपा गया है नगर निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन करते हुए त्यवहार मनाया जाए।कही भी इसकी उलंघन के मामले होते है तो उनपर आदर्श आचार संहिता उलंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी इसलिए किसी भी प्रत्याशी से कार्यक्रम का उद्घाटन नही कराया जाए।रोहतास क्लब दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कहा कि रावण के पुतला दहन स्थल को व्यवस्थित करने का मुद्दा उठाया उक्त स्थल पर पूरे शहर के लोग एकत्रित होते है वहा किसी प्रकार की अनहोनी नही हो अनुमंडल विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने कहा कि नवरात्र प्रारंभ होने से पहले शहर के गली और सड़को की सफाई करने तथा नगर परिषद द्वारा कचरा उठाव में बरती जा रही शिथिलता का मुद्दा उठाया बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवजोत सिम्मी,अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी,अवर निरीक्षक सुभाष कुमार के साथ पूजा समिति के लोग उपस्तिथ थे ।