प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /“केंद्र सरकार ने आज ही 2600 किमी PMGSY फेज थ्री योजना की मंजूरी दी है और उसी के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि केंद्र पैसा नहीं दे रहा है. माननीय मुख्यमंत्री जी को हिसाब देना चाहिए कि उनकी कितनी योजनायें मुख्यमंत्री के नाम पर चलती है, जिसकी राशि केंद्र द्वारा दी जाती है.बिहार के विकास में मुख्यमंत्री जी और उपमुख्यमंत्री जी सक्षम नहीं है और आज यह बहाना कर रहे हैं कि दो महीने के भीतर ही केंद्र से बिहार को पैसे मिलने बंद हो गये.पहले भी बिहार में जो भी विकास हुआ है वह केंद्र सरकार के पैसे से हुआ है और भविष्य में ही होगा लेकिन अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री स्वयं दिलचस्पी नहीं लेंगे तो विकास की बात झूठी हो जायेगी.2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी और यहां पर उत्तर प्रदेश की जैसा ही अपराधमुक्त और औद्योगिक विकास से युक्त बिहार, भाजपा बनाएगी”.