सौरभ निगम लखनऊ से / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास 34 विभाग, केशव मौर्या को मिला ग्रामीण विकास, ने पहली बार डिप्टी मुख्यमंत्री बनाया गया बृजेश पाठक को चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री बनाया गया. मुख्यमंत्री ने जितिन प्रसाद को लोक स्वास्थ्य विभाग,IAS से पहली बार मंत्री बने अरविंद शर्मा को महत्वपूर्ण विभाग दिया गया,अरबिंद को ऊर्जा मंत्रालय का महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया. पश्चिमी यूपी के बड़े जाट नेता लक्ष्मीनारायण के पास चीनी मिल और करना विकास होगा. पहली बार मंत्री बने डॉक्टर सोमेंद्र तोमर को ऊर्जा जैसे माथुर मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र देव नारायण सिंह को जल शक्ति मंत्री बनाया गया. बेबी रानी मौर्य को महिला बाल विकास कजरी मेला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पास नियुक्ति कार्मिक, गृह,सतर्कता,आवास,शहरी, नियोजन, राजस्व, खाद, रसद आपूर्ति, प्रशासनिक सुधार कार्यक्रम सहित 34 विभाग अपने पास रखें.