निखिल दुबे दिल्ली से / राष्ट्रपति के द्वारा बिहार के पूर्वी चंपारण और गया को मिला राष्ट्रीय जल पुरस्कार,मोतिहारी DM शीर्षत कपिल अशोक ने लिया पुरस्कार. पूर्वी चंपारण के जिला पदाधिकारी ने 535 जल संरक्षण अतिक्रमण मुक्त कराई. मोती झील से अतिक्रमण हटवा कर उसके सौंदर्यीकरण व संरक्षण की शुरुआत डीएम ने की. मोतीझील में जिनेवा जीत फाउंडेशन लगाने का काम अंतिम चरण में है. जिले में पोखरा हार पहन के जिम्मेदार के लिए कुल 1636 कार्य हुए. जिला पदाधिकारी पूर्वी चंपारण में 315 तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया. 290 सरकारी इमारतों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई. ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकल कों ठीक कराया. जिला पदाधिकारी मोतिहारी ने 1632 फॉर्म तालाब व तीन चेक डैम बनवाये. बिहार के लिए मंगलवार का दिन गर्व से भरा रहा. जिला पदाधिकारी पूर्वी चंपारण को सर्वश्रेष्ठ जिला पदाधिकारी के पुरस्कार मिला.