कौशलेन्द्र पाराशर झारखण्ड से /राजद सुप्रीमो लालु यादव को आज बेल मिलने की संभावना, झारखंड हाई कोर्ट में आज है केस. राजद सुप्रीमो अस्वस्थ चल रहे हैं. उनके परिवार के लोग भी भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि आज लालू जी को बेल मिल जाए.1अप्रैल को माननीय न्यायाधीश के अदालत में नहीं बैठने की वजह से लालू की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी थी और सुनवाई स्थगित कर दी गयी थी. लालू के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि कल इस मामले में बहस होने की पूरी संभावना है जिससे लालू प्रसाद यादव के चारा घाटाले के डोरंडा कोषागार मामले में भी जमानत पर रिहा हो जाने की संभावना है. इस मामले में लालू प्रसाद यादव को फरवरी में सजा सुनाई गई थी.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जमानत की सुनवाई झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में होगी. न्यायमूर्ति अपरेश सिंह की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए यह मामला आज के लिए सूचीबद्ध है. राष्ट्रीय जनता दल के कई समर्थक हाईकोर्ट पहुंच चुके हैं. सभी को एक ही इंतजार है आज उनके नेता को बेल मिल जाए.