शशि की रिपोर्ट । पाटलिपुत्रा कॉलोनी में सहयोग हॉस्पिटल के नजदीक नवनिर्मित कमर्शियल कम रेसिडेंसियल भवन ‘साकेत’ को शनिवार को उसके मालिक को सौंप दिया गया। भवन का निर्माण करने वाले कंपनी एक्सपर्ट्स वन स्टॉप सॉल्यूशन की ओर से एक भव्य कार्यक्रम में जमीन के भवन के स्वामीको इसकी चाबी दी गयी। एक्सपर्ट्स वन स्टॉप सॉल्यूशन की ओर से बोर्ड मेंबर सूरज भारती ने मकान के मालिक रागिनी सिन्हा और संतोष कुमार सिन्हा को यह पूरी तरह सुसज्जित प्रोजेक्ट सौंपा। इस प्रोजेक्ट का निर्माण 10000 वर्गफुट का किया गया है। यह जी प्लस 3 बिल्डिंग है। यह एक कमर्शियल कम रेसिडेंसियल बिल्डिंग है। इस भवन के निर्माण में एक साल से भी कम का समय लगा।एक्सपर्ट्स वन स्टॉप सॉल्यूशन भारती मृत्या ग्रुप की एक इकाई है। किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एक्सपर्ट्स वन स्टॉप सॉल्यूशन की एक वृहत टीम काम करती है। इसमें वास्तुविद, सिविल इंजीनियर, इंटीरियर डिजाइनर और कुशल कारीगर हैं। ये टीम उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता के भवनों का निर्माण करती है।एक्सपर्ट्स वन स्टॉप सॉल्यूशन के पैट्रन और भारती मृत्या ग्रुप के एमडी मनोज कुमार भारतीय ने बताया कि वैसे लोग जिन्हें भवन बनवाने की जरूरत है पर उनके पास इतना समय और संसाधन नहीं है कि वे वास्तुविद, इंजीनियर, डिजाइनर और अच्छे कारीगर ढूंढ़ेंऔर उसके बाद उनके कामों की निगरानी कर सकें, उनके लिए एक्सपर्ट्स वन स्टॉप सॉल्यूशन सबसे अच्छा और भरोसेमंद विकल्प है। एक्सपर्ट्स वन स्टॉप सॉल्यूशन का टॉल फ्री नंबर 18008333001 है। बोर्ड मेंबर रंजन कुमार मृत्या ने बताया कि मोबाइल नंबर 7260803002 पर भी संपर्क कर एक्सपर्ट्स वन स्टॉप सॉल्यूशन से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।एक साल के अंदर अपना सुसज्जित भवन पाकर रागिनी सिन्हा और संतोष कुमार सिन्हा काफी खुश दिखे।