पटना /CM NITISH कुमार ने कहा होमियोपैथी के विशेषज्ञ डॉ० बी० भट्टाचार्य जी का निधन दुःखद,भट्टाचार्य के चाहने वालों में शोक की लहर.होमियोपैथी के विशेषज्ञ डॉ० बी० भट्टाचार्य जी का निधन दुःखद। वे होमियोपैथी के प्रसिद्ध चिकित्सक रहें। उनका सरल स्वभाव था तथा मरीजों के साथ उनका आत्मीय संबंध रहता था। उनके निधन से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है।