कौशलेन्द्र पाराशर की पटना रिपोर्ट /मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बख्तियारपुर पहुंचने में समय नहीं लगाता हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर देर शाम पहुंच गए जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा की धार को घाटों के किनारे लाने की कार्यों की समीक्षा किया बताते चलें कि बख्तियारपुर के घोसवारी से सीढ़ी घाट होते हुए रानी सराय तक गंगा की धारा को नजदीक लाने की योजना है जिसमें घोसवारी से गंगा नजदीक आने लगी है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा के किनारे पहुंचकर चल रहे कामों की समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश दिए अपने बीच में पाकर बख्तियारपुर के जनता प्रफुल्लित नजर आए एक बड़ा हुजूम नीतीश कुमार को देखने के लिए उमड़ पड़ा पर नीतीश कुमार कार्यों की समीक्षा गहन तरीके से करते देखे गए आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने गंगा के घाटों को किनारे लाने के कार्यों को निरीक्षण किया हो। नीतीश कुमार के मंत्री भी इस कार्य जायजा ले चुके हैं बख्तियारपुर की जनता की माने है तो यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जा रहा है जिससे कि जनता को गंगा के लिए दूर नहीं जाना होगा बल्कि गंगा उनके नजदीक ही उपलब्ध हो जाएंगे.