कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से रिपोर्ट /डॉ.रामप्रीत पासवान, मंत्री- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने भारत के 15 वें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई. मंत्री डॉ.रामप्रीत पासवान ने कहा कि भारत की जनता ने इतिहास लिखा है. जब देश आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा है इस अवसर पर देश का सौभाग्य है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में करते वरिष्ठ समाजसेवी, जनसेवा अनुसूचित जाति दलित आदिवासी वर्ग की आने वाली बहन द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनवाया और उनको जीत वाया. मंत्री डॉक्टर रामप्रीत पासवान ने क्या कि यह विजय अनतोदय के संकल्प को चरितार्थ करने और जनजातीय समाज के समीकरण की दिशा में एक मील का पत्थर है.लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान ने बताया कि वें गांव गरीब के साथ-साथ वंचितों ने भी लोक कल्याण के लिए हमेशा संक्रिया रही हैं. आज भी उनके बीच से निकलकर देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंची हैं. यह देश के लिए आज खुशी का दिन है. मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान ने प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद दिया और बताया कि प्रधानमंत्री के अनुसूचित जाति जनजाति के प्रति अपना जो स्नेह प्यार दिया वह डॉ रामप्रीत पासवान हमेशा याद रखेंगे और पूरा दुनिया प्रधानमंत्री मोदी को याद रखेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने द्रोपदी मुर्मू को चुनकर ऐतिहासिक काम किया.