कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली ब्यूरो /आज का दिन ऐतिहासिक,हमारे देव तुल्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से “भारतीय शिक्षा बोर्ड” का गठन हुआ-स्वामी रामदेव महाराज ने आज खुशी का दिन.75वीं आजादी का अमृत महोत्सव जब देश मना रहा है तो शिक्षा की आजादी का, आजादी के बाद एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक काम आज पूरा हुआ है।स्वामी रामदेव ने कहा की हमारे देव तुल्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से भारतीय शिक्षा बोर्ड का पूरा गठन हुआ है। इसके लिए बहुत बहुत अभिनंदन, अभी-अभी 15 मिनट पहले अप्रूवल आया और मैं आपको ये बताते हुए गौरव अनुभव कर रहा हूँ कि 1835 में जो मैकाले पाप करके गया था उसको साफ करेंगे अब इस हिंदुस्तान से और भारत का मानस, भारत के बच्चों का मानस भारत और भारतीयता के अनुरूप तैयार होगा और भारत में हम वो युवा नेतृत्व गढ़ेगे जो भारत ही नहीं पुरे विश्व में नेतृत्व करेंगे।यह कार्य भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से होगा,एक बार पुनः आदरणीय राष्ट्रऋषि श्री नरेंद्र मोदी जी साहब का बहुत-बहुत अभिनंदन, आदरणीय भाई अमित जी का अभिनंदन और भारत के शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी का बहुत-बहुत अभिनंदन है और अब शिक्षा के स्वदेशीकरण का, भारतीयकरण का और आध्यात्म पर आधारित जो आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना था कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी उसको मूर्त रूप देने का काम पतंजलि करेगा, इसके लिए बहुत-बहुत अभिनंदन और अब सच्चे अर्थो में एक आजादी के एक नए युग का आगाज हो रहा है, यह आजादी के अमृत महोत्स्व के सबसे बड़े घटना होंगी इसके लिए एक बार पुनः आदरणीय श्रद्धेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन।