कौशलेन्द्र पाराशर -पटना /RJD के सुप्रीम कमांडर तेजस्वी यादव का फैसला – कानून मंत्री कार्तिक सिंह पर कोर्ट का आदेश मानेंगे, BJP छटपटा रही है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो कोर्ट का आदेश आएगा उसका पालन होगा. हम आरोपों से डरने वाले नहीं. विपक्ष का काम ही है बदनाम करना. 15 अगस्त को हमने बेरोजगारी मिटाने का बड़ा ऐलान किया था हमने 1000000 लोगों को रोजगार देने की बात कही. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी सहज हो गई. ताकि जनता दल के सुप्रीम कमांडर तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्तिक कुमार के मामले में हमारा इरादा स्पष्ट है. बाकी कानून मंत्री के वकीलों ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता लोगों को प्रसारित करने दीजिए वरना हम पर फर्क नहीं पड़ने वाला है. तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया जो न्यायालय का आदेश होगा उसका न्याय पूर्वक पालन करेंगे और काम करेंगे. भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बेदखल होने के बाद छत पर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के लोग देश कैसे किसी ऐसे सरकार का नाम बताएं जो बेदाग है.