शिप्रा की रिपोर्ट /पटना रेलवे ट्रैक पर फोटो सेशन करना युवक को पड़ा महंगा मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र जेपी सेतु रेलवे ट्रैक पर फोटे सेशन करना पड़ा महंगा युवक नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है जो कि मधुबनी कर रहने वाला है युवक पटना में रहकर रिटेल का काम करता था रविवार की शाम 3 बजे करीब दीपक अपने दोस्तों के साथ गंगा जेपी रेलवे ट्रैक घूमने आया था इस कड़ी में दीपक दोस्तो के के साथ तीन नंबर पिलर रेलवे ट्रैक पर फोटो शेशन के द्वारा अचानक ट्रैन आ गई सभी लोग भगने लगे इसी क्रम में दीपक ट्रक से कूदने के क्रम में गंगा में जा गिरा जिसे वह डूब गया इसकी सूचना थाना दीघा को दी गई थाना दीघा ने मामले की जानकारी मिलते ही NDRF ओर गोताखोरो की इसकी सूचना दी गई है पुलिस शव को खोजने में लगी एक तरफ़ आज जितिया पर्व है और माँ अपने पुत्र के लिए जितिया पर्व करती है आज उसके घर मे मातम पसरा है परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है.
