प्रिया की रिपोर्ट /सरायकेला जिला के कांड्रा थाना अंतर्गतश्री श्री दुर्गा पूजा कमेटीकांड्रा कॉलोनी पूजा पंडाल का किया गया उद्घाटन , भव्य तरीके से की जाएगी महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा की पूजा.आज श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा कॉलोनी का उद्घाटन किया गया.इस पंडाल का उद्घाटन कांड्रा अमलगम कंपनी के सीनियर जीएम बसन्त कुमार , डीजीएम एडमिन तेजपाल सिंह , श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा एसकेजी कॉलोनी के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा , कमेटी के संरक्षक सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर चंद्र महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया .वहीं अमलगम कंपनी के सीनियर जीएम बसंत कुमार ने कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाई जा रही है. वैश्विक महामारी के कारण भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं किया जा रहा था पर अब जिंदगी पटरी पर आ गई है.इस वर्ष मां के आगमन पर बहुत ही धूमधाम से मां दुर्गा का पूजन किया जाएगा.वहीं डीजीएम एडमिन तेज पाल सिंह ने कहा कि हर जगह दुर्गा पूजा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और कांड्रा में भी मां दुर्गा की पूजा बहुत ही धूमधाम से की जा रही है .उन्होंने कहा कि सभी को मां दुर्गा की पूजा अवश्य करनी चाहिए .इसके साथ ही कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा ने कहा कि हम लोग पूरे 2 वर्ष बाद मां दुर्गा की पूजा बहुत ही धूमधाम से कर रहे हैं जिससे हम लोगों को बहुत ही प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है .इस वर्ष हम सभी मां की पूजा बहुत ही भव्य तरीके से करेंगे .वहीं कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने पूजा पंडाल में आकर मां के समक्ष माथा टेका और अपने क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की.इस बीच मुख्य रूप से दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर चंद्र महतो, एस के दास, कृष्ण पाल वार्ष्णेय, कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा,महासचिव के दुर्गा राव,सहसचिव राजेन्द्ण्(राजू),कोषाध्यक्ष विजय महतो, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष विजय कुमार महतो , उपाध्यक्ष विजय तिवारी, सचिव विनोद सेन , सह कोषाध्यक्ष के 0साईं राव, पूर्व उप प्रमुख मनोज महतो ,राम महतो, संजय वार्ष्णेय, अमर दे, प्रदीप मिश्रा, राजेश गुप्ता, अजय वर्मा,अनिकेत सिंह, सुमित नंदी, राजकुमार गुप्ता और सभी सदस्य उपस्थित थे.
