प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /राजकीय तिब्बी कॉलेज कदमकुंआ पटना में 7th यूनानी डे 23 , मनाया गया..ये हकीम अजमल खान (1868- 1927)के याद मेमायजा जाता है.. इस मौके पर सप्ताहांत कार्यक्रम एवं खेल महोत्सव का पुरस्कार वितरण राज्य के विधि मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजकीय तिब्बी कॉलेज जो देश का सबसे पुराना युनानी मेडिकल कॉलेज है जिसकी स्थापना सन 1926 ईस्वी में हुई थी.इस अवसर पर प्राचार्य डॉ तौहीद किबरिया द्वारा कॉलेज के स्थापना एवं पुराने शिक्षकों के योगदान के बारे में एवं कॉलेज के इतिहास के बारे में बताया साथ ही छात्र एवं छात्राएं उनके शैक्षणिक पठन-पाठन एवं खेलकूद के महत्व को इंगित किया।कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर तनवीर आलम ने माननीय विधि मंत्री का स्वागत किया, एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के बारे में हकीम अजमल खान बिहार के प्रसिद्ध यूनानी चिकित्सक हकीम बदरुद्दीन एवं उनके योगदान को याद किया.माननीय विधि मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद जो स्वयं आयुर्वेदिक कॉलेज पटना के छात्र रह चुके हैं एवं जिनके पिता राजकीय तिब्बी कॉलेज पटना के पूर्ववर्ती छात्र थे उनको याद किया एवं इस कॉलेज से अपने जुड़ाव को बताया।इस अवसर पर विधि मंत्री ने छात्रों से आयुष विद्या पर रिसर्च के लिए चिकित्सकों को सलाह दी एवं रिसर्च की महत्ता को बताया इससे जनजीवन एवं आम रोगियों को फायदा मिलने की बात कही। साथ ही खेल कूद एवं स्वास्थ्य में इसके योगदान के लिए सभी को प्रेरित किया। साथ ही 3270 पद पर आयुष चिकित्सक की बहाली की आश्वासन दिया….वही यहां की वहीं राजकीय तिब्बी कॉलेज के पूर्व प्रचार प्राचार्य शहाबुद्दीन साहब ने ने माननीय मंत्री जी से यह मांग किया है कि कॉलेज में जितने शिक्षक पद रिक्त हैं उन सबको जल्द से जल्द रिक्त पद पर शिक्षकों की नियुक्ति किया जाए…साथी साथी पटना रेल Dy -SP फिरोज आलम ने कहां यूनानी चिकित्सक को सलाह दी कि आप अपने को छोटा भाई ना समझ…वही अंजुमन खुद्दामुतिब्ब के सचिव मो. साहिल ने विधि मंत्री डॉ समीम अहमद, कालेज प्राचार्य डॉ तौहीद किब्रीया ,डॉ तनवीर आलम, डॉ राजी अहमद,पूर्व प्राचार्य डॉ साहबुद्दीन, एवं सभी छात्र का शुक्रिया अदा भी किया… जिन्होंने 26 jan से लेकर 11 Feb.. तक मुझे साथ दिया…इस मौके कॉलेज के छात्र डॉ अली मोनाजी, डॉ नदीम , डॉ सरफराज, डॉ मोशाहिद, डॉ नेयाब, आदिल बेदर, अहमद, मो मसूदुर रहमान, मोनजल, साफिया,आकिफ, मो सौबन, नेयाज एव कॉलेज के सभी छात्र मौजूद रहे….