CIN पटना /पटना में बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान.भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी चरण मे पटना से गया की यात्रा होगी. राहुल गाँधी गया की यात्रा मे शामिल होंगे एक दो दिनों मे राहुल गाँधी का कार्यक्रम तय हो जाएगा.हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत पूरे प्रदेश मे एक प्रखंड के एक पंचायत मे रविवार 12 फरवरी को यात्रा होगी. कांग्रेस के नेता पंचायत मे सामूहिक भोज मे शामिल होंगे . इसके अलावा प्रमंडल मे भी अलग से रैली होगी. प्रियंका गाँधी भी हरेक स्टेट कैपिटल मे होने वाले कार्यक्रम मे शामिल होंगी.पूर्णिया मे अमित शाह की रैली से पांच गुनी ज्यादा भीड़ महागठबंधन की रैली मे होगी. 24 से 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ मे पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन होना है जिसके कारण राहुल गाँधी का रैली मे शामिल होना संभव नहीं. पार्टी जिसे अधिकृत करेंगी वो महागठबंधन की रैली मे शामिल होंगे.समाधान यात्रा के बाद कैबिनेट का विस्तार होगा. नीतीश कुमार ने ये सार्वजनिक रूप से कहा है.भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पटना सिटी मे कार्यकर्ताओ के बीच मारपीट का मामला. अखिलेश सिंह ने कांग्रेस का कार्यकर्ता होने से किया इन्कार. अखिलेश सिंह का बयान अगर पार्टी का कार्यकर्ता होगा तो अनुसाशनहीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी .