आवेदन शुरू प्रवेश परीक्षा 27 जून को परिणाम 28 को होगा जारी
बेतिया(बिहार):-सकिल अहमद.
बैठक में 30 जून को नामांकन की तिथि हुई निर्धारित अबुल कलाम ग्रुप द्वारा संचालित अबुल कलाम मैन विटी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में बुधवार को एक बैठक की आयोजन की गई जिसमें शम्स टीचर ट्रेनिंग कॉलेज और अबुल कलाम मैंडेटरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे सभा को संबोधित करते हुए कालेज के सचिव हाफिजुर रहमान ने कहा कि यह हमारे कॉलेज और इस इलाके के लिए खुशी की बात है कि अब्दुल कलाम और शम्स टीचर ट्रेनिंग B.Ed कॉलेज में सत्र 2019 2021 के लिए डीएलएड की पढ़ाई की मान्यता बिहार बोर्ड द्वारा प्राप्त हो गई है वहीं सम्स टीचर्स ट्रेनिंग कालेज के सचिव अब्दुर रहमान ने बताया कि दोनों कालेजों में 11 100 सीट बिहार बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई है जिसका आवेदन 17 जून 2019 से लिया जा रहा है और एंट्रेंस एग्जाम 27 जून 2019 को है जबकि रिजल्ट 28 जून को जारी कर दिया जाएगा 30 जून को डीएलएड की एडमिशन शुरू करने की तारीख तय की गई है मौके पर भूमि दाता सईदुर रहमान कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण कुमार श्रीवास्तव एजाज आलम अजय कुमार राव सोहेल अहमद जमाल अहमद दीपक कुमार आदि मौजूद रहे