हजारीबाग,
लोकसभा के चुनाव के बाद हज़ारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा आज झारखंड के प्रशिद्ध शिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर पहुंच देश और राज्य की खुशहाल रहे इसके लिये माँ छिन्नमस्तिके देवी की पूजा अर्चना की
उंन्होने मीडिया से बात करते कहा —बड़ी सौभाग्य की बात है इतना महान एक शक्तिपीठ हमलोगों के छेत्र में है,इसलियें हमलोगों की यही प्रयास रहती है कि यहां आए और माँ का आशीर्वाद ले ,माँ की कृपा दृष्टि हमारे क्षेत्र , देश और माननीय प्रधान मंत्री जी पर बनी रहे इसी के लिय यहां आते है,
रजरप्पा मंदिर छेत्र का जो सुंदरी करण हो रही है उसको देखा ओर डीसी के साथ समीक्षा किया ।।
-रामगढ सर्किट हाउस में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा प्रेस कॉन्फ्रेंस बजट को लेकर मीडिया को दी जानकारी ,जयंत सिन्हा ने मीडिया को बताया इस बार का बजट सभी को देखते हुए बनाया गया है खास करके झारखंड में किसानों को बेहतर कैसे हो उसका खासतौर पर नजर रखा गया है । इकीसवीं सदी के लिय एक आधुनिक और दूरदर्शी बजट है, जिस प्रकार से माननीय प्रधान मंत्री जी और माननीय बित्तमन्त्री जी ने मिलकर हर वर्ग के लोगो को लाभ दिया है मैं समझता हूं बहुत प्रसंसनीय है और हमारे देश मे जो बिकाश हॉग और तरक्की होगी उससे बहुत प्रोत्साहन मिलेगा ,ग्रामीण छेत्र केलिय बहुत कुछ किया गया हैं.
अजित कुमार सिंह