पंजाब में दिन की शुरुआत चीख पुकार के साथ ,’श्री मती देवी (32) पति अलोक कुमार निवासी जिला मोतिहारी गाँव यमुनापूर,थाना आदापुर बिहार के रहने वाले पंजाब लुधियाना दुर्गा कॉलोनी ज्ञान सिंह के मकान मे 35 साल से रहते थे ,श्री मती देवी सोमवार लुधियाना ,ढोलेवाल स्थित श्री रामा चैरिटेबल हॉस्पिटल अपने रूटीन चेकअप के लिये गयी थी । वापसी आते समय पंजाब प्राइवेट बस सर्विस की बस जिसका नम्बर PB 10 DZ 7327 ढोलेवाल से ढंडारी
के लिये आ रही थी जब वो J 7 होटल
स्थित ग्रैंड ट्रंक (दिल्ली-जम्मू) रोड ढंडारी पहुच कर बस को रोक कर उतर रही थी तभी बस ड्राईवर ने बस आगे बढा लिया जिस से श्री मती देवी रोड पर गिर गयी और सर मे चोट लगने की वजह से उनकी मिर्त्यू हो गयी । फिलहाल बस को हिरासत मे ले लिया गया है जो की चौकी कंगनवाल मे खड़ी है बस ड्राईवर की लापरवाही की वजह से गयी श्री मती देवी की जान,रविवार सुबह 11 बजे पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही सुरु हुई लुधियाना सिविल हस्पताल मे पोस्टमार्टम के समय श्री मती देवी के पति श्री अलोक कुमार के साथ उनके रिश्तेदार और दोस्त मौजुद रहे आशुतोष सिंह,शशीकान्त मिश्रा,अरविंद शर्मा ,हरिन्दर पांडेय,अलोक अन्य कई लोग मौजुद रहे पोस्टमॉर्टम के बाद श्री मती देवी की बॉडी उनके गाँव मोतिहारी भेज दिया गया जिसे उनके पति लेकर गये । परंतु ये एक घटना नही है एसे घटनाएँ आय दिन होते रहते है ड्राईवर की लापरवाही से इसपर पंजाब सरकार और भारत सरकार दोनो ध्यान दे जिस से कोई बेकसूर की जान ना जाएँ ।
निखिल दुबे