सौरबाजार – वर्षों से 10 वी 12 वी एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में परिणाम देने वाले संस्थान सत्यमेव सह गुडलक साइंस स्टडी सेंटर अपनी अलख जगाने एंव बच्चों की प्रतिभा को निखारते नजर आ रहे हैं मौके पर संस्थान के डायरेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि हमारे संस्थान में
बच्चों को सभी विषयों की अलग-अलग शिक्षकों के द्वारा अध्ययन करवाया जाता है साथ ही साथ रसायन भौतिकी की प्रयोग का भी उत्तम व्यवस्था है 15 अगस्त के उपरांत संस्थान से अलग-अलग प्रतियोगिता परीक्षा में सफल रहे छात्र एवं छात्राएं जेई इंजीनियर जयराम कुमार
,पॉलिटेक्निक रविंदर कुमार, श्वेता कुमारी ,दसवीं संदीप कुमार 391 ,राहुल कुमार 412 ,सभी सफल छात्र-छात्राएं को संस्थान के प्राचार्य गौरव कुमार एवं डायरेक्टर अजीत कुमार ने सम्मानित कर बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की संस्थान को आगे और ऊंचे स्थान पर
लाने में गणित के शिक्षक इंजीनियर शिवाजीत कुमार रसायन शास्त्र अमित आर्यन, भौतिकी अजीत कुमार, इंग्लिश रंजीत कुमार, जीवविज्ञान त्रिभुवन कुमार, हिंदी एवं संस्कृत विकास कुमार, कंपटीशन कुमार का अहम योगदान है!
सहरसा से संवादाता जनिश आलम की रिपोर्ट