सहरसा,
सहरसा:-सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव हैँ , जिसमें की सारे प्रत्यास विधानसभा उपचुनाव में अपना दमखम जोर लगा दिए , इसी विधानसभा उपचुनाव से आज सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पहुंचे अपने प्रत्यासी उम्मीदवार अरुण यादव के पक्ष में चुनावी माहौल में अपना पूरा दमखम लगा दिए और अपनी भाषण में उन्होंने सारी कार्य कलाप की गिनती गिनानी शुरू कर दिये ॥
मुखिया नीतीश कुमार ने महिलाओं के प्रति काफी चर्चा किए, यहाँ तक की गाँव में कच्ची सड़क से पक्की सड़क का कार्य और गाँव_गाँव तक बिजली नीतीश सरकार के ही देन हैँ !!
सभा की अध्यक्षता सहरसा के जदयु जिलाध्यक्ष चंद्र देव मुखिया कर रहे थे , नीतीश सरकार ने छात्रों को क्रेडिट कार्ड दिए , ताकि बिहार का छात्र और छात्रा पढ़े , नीतीश कुमार ने पिछले समय के बाढ़ पीड़ित पर भी चर्चा किया , 2017 में 22 जिले पानी आया था , और 2008 में कोशी त्रासदी के समय आपदा विभाग के तरफ से काफी मदद की !!
मौके पर मौजूद आपदा प्रबंधक मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, अनुसूचित कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत,सोनबरसा विधायक रत्नेश सादा, पूर्व विधायक आलोक रंजन, संजीव झा, गुंजेश्वर साह, विधान पार्षद ललन श्राफ, और अन्य मौजूद थे ॥
सहरसा से कोसी जॉन हेड जनिश आलम के साथ मुजाहिद इस्लाम की खास रिपोर्ट