सहरसा:-सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर VIP पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता राजीव कुमार ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर कहा की सत्तारूढ़ गठबंधन इस उपचुनाव में टूट चुका हैँ , मजबूत महागठबंधन के सामने जदयू की हार तय हैँ , और बिहार में कमजोर हो रही जदयू पर सिमरी बख्तियारपुर में हमारी जीत पर इस बात की तस्दीक हैँ,
राजीव कुमार ने कहा की सिमरी बख्तियारपुर में पार्टी को हर तबके, हर जाति और सम्प्रदाय का अपार समर्थन मिल रहा हैँ , VIP की जीत को रोक पाना अब जदयू के लिए असंभव हैँ , नीतीश सरकार पर वार करते हुए कहा की इस विधानसभा उपचुनाव में नीतीश कुमार का जाना तय हैँ, और वीआईपी पार्टी के उपाध्यक्ष ने कहा ने इसकी शुरुआत सिमरी बख्तियारपुर से होगी, पूरे सूबे की बात कौन करे, जलजमाव के कारण पटना की जो दुर्दशा पिछले दिनों हुई हैँ, वह बिहार सरकार नीतीश कुमार की पोल खोल रही हैँ, जनता विकल्प के लिए लालायित हैँ, वीआईपी आज की तारिख़ में बिहार के लोगों के लिए उम्मीद की नई किरण हैँ, और पार्टी के युवा नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही हैँ , और महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों ने बिहार के लोगों में एकबार फिर से उम्मीद जगाई हैँ, सिमरी बख्तियारपुर में दिनेश निषाद को मिल रहा अपार समर्थन इस बात का प्रमाण हैँ की हमारी पार्टी की पकड़ पूरे राज्य में मजबूत होती जा रही हैँ , और जदयू के खेमे में उपजी बौखलाहट इस बात का प्रमाण हैँ की हमारी संभावित जीत से नीतीश कुमार परेशान हैँ ,और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्र ने स्थानीय प्रशासन से भी आग्रह किया की बिना किसी भेदभाव के और बिना भय के लोगों को वोट के लिए प्रेरित करने और पक्षपातपूर्ण तरीकों से चुनाव से लेकर चुनाव परिणाम तक की घोषणा कानून व्यवस्था का पालन करने को कहा , श्री राजीव मिश्र ने यह भी कहा की वह भी स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैँ, और जब भी पार्टी समर्थकों को उनकी जरूरत पड़े तो वो निसंकोच उनको याद कर सकते हैँ ,
साथ ही सभी मीडिया बंधुओं को धन्यवाद और उम्मीद जताई की चुनाव के दिन भी निष्पक्ष कवरेज देकर मीडिया अपनी महती भूमिका निभाएं ॥
सहरसा से कोसी जॉन हेड जनिश आलम 📹 के साथ मुजाहिद इस्लाम की खास रिपोर्ट