भटवलिया, पूर्वी चंपारण.सन्नी मिश्रा की रिपोर्टभटवलिया में ऐतिहासिक महावीरी मेले का आयोजन.दंगल प्रतियोगिता रहा विशेष आकर्षणराष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय सैकड़ों पहलवानों ने आजमाए दांव.आज रक्षाबंधन के अवसर पर गांव श्री भटवालिया में दशकों पुराने ऐतिहासिक महावीरी मेले का आयोजन हुआ। समूचे चंपारण में चर्चित इस मेले में होने वाला दंगल प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है।जहां राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों की सैकड़ों जोड़ियों ने कुश्ती के दाव पेच आजमाए।इस मेले का भव्य आयोजन भटवलिया ग्रामवासी करते है। मेले का सफल संचालन सरपंच दिवाकर मिश्रा, समाजसेवी शोभालाल पासवान, गुड्डू मिश्रा, श्वेतनाथ मिश्रा राजकिशोर मिश्रा के देखरेख ने हुआ।