कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली / पूरा विश्व में देखा PM मोदी की ताकत – चीन ने पहली बार लगाया आरोप “भारत” के सैनिकों ने पार की सीमा रेखा. जबकि सूत्रों का कहना है की तवांग में झड़प पर चीन की सेना ने भारतीय सैनिकों पर ही मिथ्या आरोप लगा डालें. चीन की सेना की पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के पश्चिमी क्षेत्र कमांड के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल लोंग शा ने कहा 9 दिसंबर को सीमा रक्षा बल चीन भारत सीमा के पूर्वी इलाके में एलओसी पर चीन की ओर से नियमित गश्त पर थे. तभी भारतीय सैनिक रेखा पार कर उनकी तरफ आ गए. तभी सीमा रेखा पार कर आए भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोका. हमारे सैनिकों की प्रतिक्रिया पेशेवर दिन और मानक स्तर पर रही है. यह स्थिति को स्थिर करने में मदद की. तब से हम दोनों पक्ष पीछे हट रहे हैं. कांग्रेस शासनकाल में आप सुनते रहे हैं कि चीन ने यहां कब्जा कर लिया वहां कब्जा कर लिया लेकिन आपने देखा प्रधानमंत्री मोदी की नैतिक ताकत को. भारतीय सैनिकों ने क्या किया यह पूरा विश्व देख रहा है. चीन को भी भारत की ताकत का एहसास हो गया.